लखनऊ। राजधानी के वीआईपी हॉस्पिटल श्यामा प्रसाद मुखर्जी यानी सिविल अस्पताल में आज दोपहर पैथोलॉजी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । आग लगने के कारण पैथोलॉजी में धुआं भरने लगा, जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। सैंपल कलेक्शन कर रहे मरीज इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर में पैथोलॉजी से लेकर ओपीडी तक अफरा-तफरी तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से लगी आग में कुछ सामान को भी चपेट में ले लिया था, जिसके कारण आगे के साथ धुआं भी तेजी से फैल रहा था। धुआं के कारण लोग तेजी से इधर-उधर भाग रहे थे। सबसे ज्यादा चिंता बढ़ में भर्ती मरीजों को होने लगी थी। उनका कहना था कि अगर वार्ड तक आ गया धुआं आ जाता है, तो रुकना मुश्किल हो जाएगा यही हाल ऑपरेशन थियेटरों का भी था। वहां पर भी ऑपरेशन चल रहे थे। इसके अलावा कार्डियक आईसीयू मरीज परेशान होने लगे थे।
अस्पताल प्रशासन के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम साबित हुई आनंद-फानन में फायर हजरतगंज स्थित फायर स्टेशन को फोन किया गया। जहां से कुछ देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सिविल अस्पताल पहुंच गई । कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया। खिड़की वगैरा खोल करके धुएं को कम कर दिया गया ।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिसके कारण थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है। जान माल को कोई हानि नहीं पहुंची है। बशर्ते आज मरीज को सैंपल की रिपोर्ट मिलने में दिक्कत हो सकती है । घटना की छानबीन की जा रही है।
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही PGI में अग्निकांड के बाद हजरतगंज फायर स्टेशन ने सभी अस्पतालों से फायर एनओसी की मांग की थी, जिसमें सिविल अस्पताल भी शामिल बताया जाता है। चर्चा है कि रखरखाव में लापरवाही बढ़ती जाती है, जो की आग लगने का कारण बनती है।