केजीएमयू : फिर जला केबिल, मरीज बेहाल

0
550

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से घटिया सामान का प्रयोग होने मरीज को परेशानी हो रही है। शुक्रवार को एक बार फिर केबल में खराबी से पैथोलॉजी विभाग में लगभग छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली न आने से ब्लड का सैम्पल जमा करने में परेशानी हुई। मजबूरी में ब्लड सैंम्पल न लेने से मरीज वापस लौट गये।
एनॉटमी विभाग के पास आये मुख्य केबल में मानक के अनुसार सामान का प्रयोग न करने पर गड़बड़ी आती रहती है। यहां की केबल लाइन से पैथोलॉजी विभाग में बिजली की आपूर्ति होती है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे तेज धमाके के साथ केबल व पैनल जल गयी। इस कारण पैथोलॉजी विभाग अंधेरे में छा गया। कुछ देर तो जनरेटर व इंनवर्टर से शाम चार बजे तक विभाग में ब्लड सैंपल जमा किये जाते रहे।

Advertisement

शाम करीब तीन बजे तक लगातार चलते रहने से जनरेटर ने भी काम करना बंद कर दिया। इससे कम्प्यूटर का संचालन ठप हो गया आैर बार कोड निकलने में भी अड़चन आ गयी। दर्जनों से मरीजों के खून का नमूना नहीं लिया जा सका। क्वीनमेरी में इलाज करा रही पूनम को जांच कराने के लिए बड़ी पैथोलॉजी भेजा गया, परन्तु बिजली न होने से सैंम्पल नहीं लिया जा सका। इसी तरह गांधी वार्ड से अयान और सचिन का भी ब्लड सैम्पल नही लिया गया। वहीं काफी संख्या में मरीज बायोप्सी आदि का नमूना लेकर आए थे। इन्हें नमूना जमा करने करने के लिए तीन से चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा। केजीएमयू बिजली विभाग के इंजीनियरों का हमेशा की तरह दावा है कि जनरेटर चला दिए गए थे। इससे काम प्रभावित नहीं हुआ है। शाम छह बजे केबल दुरुस्त करा दिया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleब्लड प्रेशर, कुपोषण बच्चों में कम नहीं…
Next articleनयी तकनीक से आईवीएफ अब ज्‍यादा सफल, कम खर्चीला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here