FIPO अध्यक्ष चुने गए के के सचान

0
1145

लखनऊ – डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री के के सचान को कल हिमाचल के कांगड़ा ज्वालामुखी में आयोजित फेडरेशन ऑफ फार्मेसिस्ट आर्गेनाईजेशन के 12वें अधिवेशन में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। फेडरेशन राज्य और केंद्रीय फार्मेसिस्ट संघो का संयुक्त प्रतिनिधित्व करता है । अधिवेशन में 27 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की । दो दिवसीय अधिवेशन से लौटने पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर श्री सचान तथा उनके साथ लौटे डीपीए अध्यक्ष संदीप बडोला, सचिव मुख्यालय सुभाष श्रीवास्तव का भव्य स्वागत किया गया ।

Advertisement

श्री सचान ने बताया कि अधिवेशन के प्रथम दिन फार्मेसिस्टों की समस्याओं पर चर्चा हुई । फीपो ने केंद्र सरकार से फार्मेसिस्ट संवर्ग के वेतन उच्चीकरण, पद सृजन, उपकेंद्रों पर फार्मेसिस्ट की नियुक्ति , फार्मेसी एक्ट का पूर्णतया पालन कराए जाने की मांग रखी । अधिवेशन में केरल के विश्वनाथन को महामंत्री चुना गया है ।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्र, राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री अशोक कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं डीपीए लखनऊ के अध्यक्ष जे पी नायक, महासंघ के लखनऊ अध्यक्ष एस एन सिंह , मंत्री प्रह्लाद कन्नौजिया,अजय पांडेय,कोषाध्यक्ष ओ पी सिंह, अनिल प्रताप सिंह, दिलीप तिवारी आदि ने श्री सचान को बधाई देते हुए कहा कि फार्मेसिस्टों के केंद्रीय नेतृत्व को राज्य संघ द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleलोहिया संस्थान में जगह-जगह गंदा पानी भरा, संक्रामक रोग फैलने की संभावना
Next articleखिलौने की बैटरी ने बदरंग कर दी मासूम आर्यन की जिंदगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here