लखनऊ. राज्य वेतन समिति की अध्यक्ष वृंदा स्वरूप जी की अध्यक्षता में कल हुई बैठक में वेतन विसंगति, कैडर पुनर्गठन आदि मांगें रखी गयी । बैठक में एलोपैथ के साथ आयुर्वेद और होम्योपैथ फार्मेसिस्ट संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे । बैठक में कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वी पी मिश्र, परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्र भी उपस्थित थे ।
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसो के महामंत्री के के सचान, डीपीए प्रांतीय प्रवक्ता एवं फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने फार्मेसिस्ट का प्रारंभिक वेतन 4600 ग्रेड पे करने, चीफ फार्मेसिस्ट और अन्य उच्च पदों को नर्सिंग संवर्ग के समतुल्य वेतन देने, प्रभार भत्ता, अप्रेंटिस मास्टर भत्ता, कार्यालय काल के बाद शुश्रुषा मानदेय को पुनरीक्षित करने, केंद्र की भांति पेशेंट केयर भत्ता दिए , संवर्ग का पुनर्गठन करने की मांग की । इसके साथ ही आयुर्वेद, होम्योपैथ विधा के फार्मेसिस्ट को भी उच्चीकृत वेतन दिए जाने, उच्च पदों का सृजन किये जाने की मांग की गई ।
अध्यक्ष वेतन समिति ने सभी माँगो को सुना और सकारात्मक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने करने का आश्वासन दिया ।
बैठक में सभी विभागों के अधिकारी, विद्याधर पाठक, आनंद सिंह, राम चन्द्र यादव, अरविंद कुमार … आदि उपस्थित थे ।