फार्मासिस्टों के पदों पुनर्गठन प्रकरण अंतिम चरण में

-पशु चिकित्सा फार्मेसिस्ट संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन

0
1587

लखनऊ। फार्मेसिस्ट चिकित्सा की महत्वपूर्ण कड़ी है, पदों के पुनर्गठन और नियमावली बनाने का प्रकरण अंतिम चरण में है, जल्द ही माँगो को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा , उक्त बातें आज पशु चिकित्सा फार्मेसिस्ट संघ के अधिवेशन को संबोधित करते हुए निदेशक रोग नियंत्रण डा. एएन सिंह ने सोमवार को चारबाग स्थित रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह में आयोजित अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कही। निदेशक प्रशासन डा. सीएस यादव ने कहा कि फार्मेसिस्टों की स्थानीय समस्याओ का समाधान शीघ्र होगा । अधिवेशन का उद्घाटन वीपी मिश्रा अध्यक्ष कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा किया गया। उन्होंने संघ की माँगो को शासन स्तर पर उठाने की बात कही।

Advertisement

इस अवसर पर वेटेनरी फार्मासिस्टों ने अपने अधिकारों, पुनर्गठन, सेवा नियमावली व पंजीकरण आदि महत्वपूर्ण मांगो के पक्ष में हुंकार भरी , मांगों के समर्थन में राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि फार्मेसिस्ट संवर्ग एकजुट है और अगर मांगे पूरी ना हुई तो आंदोलन किया जाएगा । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत ,व् अतुल मिश्र महामन्त्री ने संघ को समर्थन देते हुए सरकार से माँगो को शीघ्र पूरा करने की मांग की। फार्मेसिस्टों ने कहा कि 2027 पदों में केवल 1260 पदों पर लोग कार्यरत है अन्य पद रिक्त हैं, संवर्ग में उच्च पद ना के बराबर हैं ।

पुनर्गठन की पत्रावली बार बार वित्त विभाग से वापस की जा रही है, नियमावली भी शासन में लंबित है जिससे फार्मेसिस्टों में रोष व्याप्त हो रहा है ।शीघ्र मांगे पूरी ना हुई तो आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी । अधिवेशन की अध्यक्षता किरन सिंह और संचालन प्रान्तीय महामन्त्री अशोक कुमार ने किया।

Previous articleसरकारी अस्पतालों में मिलेगा फ्री यह गर्भनिरोधक इंजेक्शन
Next articleविश्व जनसंख्या दिवस : परिवार नियोजन के साधन अपनाने होंगे – डा. गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here