लखनऊ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एल-3 कोविड अस्पतालों में एसजीपीजीआई से तथा एल-2 कोविड चिकित्सालयों में केजीएमयू से वर्चुअल आईसीयू का संचालन किए जाने के निर्देश दिए हैं
अनलाक व्यवस्था की समीक्षा करते हुये श्री योगी ने शनिवार को कहा कि इस व्यवस्था के माध्यम से अधिक से अधिक मरीज लाभान्वित किए जा सकेंगे। उन्होने वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर तथा मेरठ की विशेष निगरानी करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा कम रिकवरी दर वाले जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला चिकित्सालय/मेडिकल कॉलेज के प्रमुख से नियमित संवाद बनाकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें। कोविड-19 की टेसिं्टग में वृद्धि करने के निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि जांच की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में भी वृद्धि की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड अस्पतालों में दवाई व आक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त व्यवस्था हो। अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। चिकित्सकों द्वारा कोविड अस्पतालों में थोड़े समय के अन्तराल पर राउण्ड लिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि एम्बुलेंस सेवा पूरी सक्रियता से संचालित हो। उधर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति ले. ज. बिपिन पुरी ने अब प्रदेश के 58 जिलों के कोविड एल-2 लेवल के अस्पतालों के मरीजों के लिए आईसीयू का वर्चुअल राउंड केजीएमयू द्वारा शुरू कर दिया है। इसका प्रभारी रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त को बनाया गया है । यह वर्चुअल राउंड हर रोज शाम चार से छह बजे के दौरान होगा।
इस आभासी राउंड (वर्चुअल राउंड) के प्रभारी डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि कुलपति डॉ. बिपिन पुरी की यह अनूठी पहल पूरे प्रदेश के लिए बहुत ही लाभदायी साबित होगी। इसका शुभारम्भ गांधी जयंती पर कर दिया गया है। डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि वर्चुअल राउंड के द्वारा प्रदेश के सभी 58 कोविड अस्पतालों के आईसीयू में भर्ती रोगियों की समस्याओं के बारे में वहां मौजूद डाक्टरों से चर्चा होगी और रोगियों के इलाज के बारे में सुझाव भी दिए जायेंगे। वर्तमान में 58 कोविड अस्पतालों में से 23 में आईसीयू कार्यरत हैं और 14 अस्पतालों में कोविड के गंभीर रोगियों को भर्ती किया जाता है । दो अक्टूबर को शुरू हुए वर्चुअल राउंड में अलीगढ, वाराणसी, कानपुर, नोएडा, हरदोई, प्रयागराज सहित कई जिलों के डाक्टरों ने भाग लिया और मरीजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनके उपचार के बारे में भी चर्चा की । इस वर्चुअल राउंड की रिपोर्ट डॉ. सूर्यकान्त ने कुलपति डॉ. बिपिन पुरी और कुल सचिव डॉ. जे.पी. सिंह को प्रदान की । इस बार में स्वास्थ्य परिवार कल्याण महानिदेशालय के महानिदेशक डा. देवेन्द्र सिंह नेगी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि एल -2 के कोविड हास्पिटल केजीएमयू के विशेषज्ञ डाक्टरों से वाट्सअप कॉल, वेब लिंक के माध्यम से परामर्श ले सकते है। उन्होंने बताया कि अभी यह सुविधा सांय चार से छह बजे तक उपलब्ध है। जो कि बाद में आवश्यकता अनुसार विस्तारित भी की जा सकती है।