लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि देश में एक तिहाई लोग टूथब्रश का प्रयोग नहीं करते है। मुख रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। श्री टंडन बुधवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मुख स्वच्छता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। मुख स्वच्छता दिवस प्रो. जी बी शंखवालकर के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। ब्रााउन हाल में आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने एक मत से कहा कि हाथ और मुंह की सफाई पर ध्यान देने वालों से पचास फीसदी बीमारियां दूर रहती हैं। इसलिए सुबह और शाम दोनों ब्रश करना चाहिए। कार्यक्रम कुलपति प्रो. एम एल बी भट्ट भी मौजूद रहे। इस दौरान जन-जागरण रैली भी निकाली गई।
श्री टंडन ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि मुख शुद्धी दो बार करने का जिक्र है। आदिकाल से ही मुख को मानव शरीर का महत्वपूर्ण अंग माना गया है। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने कहा कि सर्वे के अनुसार भारत में करीब 63 फीसदी लोग ही ब्रश और टूथपेस्ट से दांत साफ करते हैं। दातून आदि से दांतों की सफाई करते है, जो कि गलत है। चंडीगढ़ डेंटल कॉलेज निदेशक प्रो. आशीष जैन ने बताया कि दांतों की सफाई के लिए कम से कम दो मिनट ब्रश करना चाहिए। जबड़े को उपर नीचे से चार हिस्सों में बांटकर 30-30 सेकेंड तक सफाई करनी चाहिए। प्रो. आशीष जैन ने बताया कि तीन से चार महीने के अंदर अपना ब्रश बदल देना चाहिए।
पेरियोडांटोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डा. पवित्र रस्तोगी ने कहा कि अगर बच्चे का एक दांत भी अगर निकल जाए तो ब्रश कराना शुरू कर दें, लोग कई दांत निकलने का इंतजार करते है। उन्होंने बताया कि इससे क्रॉनिक बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। पेरियोडांटोलॉजिस्ट डॉ. रामेश्वरी सिंघल ने बताया कि गर्भवती महिलाओं में पायरिया आदि होने पर समय से पहले प्रसव भी हो सकता है, जिसका असर बच्चे की सेहत पर पड़ता है। रात में खाना खाने के बाद ब्रश जरुर करना चाहिए।
मुख सफाई को लेकर केजीएमयू के प्रशासनिक भवन से गेट नंबर एक तक रैली निकाली गई, जिसमें मेडिकोज के साथ डॉक्टर भी शामिल थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.











