ई- सिगरेट, हुक्का पर रोक के लिए एक हजार डाक्टरों ने पीएम को पत्र लिखा

0
784

न्यूज। 24 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के 1,000 से अधिक डाक्टरों नेे ई- सिगरेट, ई- हुक्का पर प्रतिबंध को जारी रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

Advertisement

इन चिकित्सकों ने शनिवार को जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि प्रधानमंाी को लिखे पत्र में चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि युवाओं के बीच इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम (ईएनडीएस) जिसमें ई- सिगरेट, ई -हुक्का आदि शामिल हैं, पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले ये 1,061 डॉक्टर इस बात से चिंतित हैं कि एक सार्वजनिक स्वास्थ्य मामले पर, व्यापार और उद्योग संगठन ई-सिगरेट के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दे रहे हैं।

ई – सिगरेट को ई सिग, वेप्स, ई -हुक्का, वेप पेन भी कहा जाता है। कुछ ई सिगरेट नियमित सिगरेट, सिगार या पाइप जैसे दिखते हैं। कुछ यूएसबी फ्लैश ड्राइव, पेन और अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की तरह दिखते हैं जो युवाओं को आकर्षित करने वाले होते है।
इन डाक्टरों ने इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय को देश के 30 संगठनों द्वारा लिखे गये एक पत्र पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा है कि यह एक सार्वजनिक स्वास्थ्य का मामला है और इसलिए इसे खतरे में डालकर व्यावसायिक हितों की रक्षा नहीं की जानी चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 30 संगठनों ने इंटरनेट पर ईएनडीएस के प्रचार पर प्रतिबंध न लगाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंाालय को पा लिखा था।
बताते चले कि 28 अगस्त, 2018 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंाालय (एमओएचएफडब्ल्यू) ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को ईएनडीएस पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक परामर्श पत्र जारी किया था। इस साल मार्च में मंत्रालय द्वारा नियुक्त स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक पैनल ने अपनी रिपोर्ट दी थी जिसमें ईएनडीएस पर 251 शोध अध्ययनों का विश्लेषण किया गया था। पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि ईएनडीएस किसी भी अन्य तंबाकू उत्पाद जितना ही खराब है और निश्चित रूप से असुरक्षित है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleठेकेदार की अभद्रता पर केजीएमयू कर्मियों का हंगामा
Next articleसहारनपुर से चुनावी अभियान शुरू करेंगे सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here