लखनऊ । पीजीआई के एक और विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। लगातार होते विशेषज्ञों के पलायन से पीजीआई डॉक्टरों का जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। यह विशेषज्ञ वरिष्ठ सर्जिकल गैस्ट्रोइन्ट्रोला़ँजी के पूर्व विभाग प्रमुख रह चुके और वर्तमान में प्रोफेसर के पद पर तैनात प्रो वी के कपूर तैनात थे। बताया जाता है प्रो वी के कपूर का सेवानिवृत्त में तीन साल का कार्यकाल शेष बचा हुआ है ,लेकिन उन्होेंने पीजीआई को अलविदा कह दिया। इससे पहले भी कई विशेषज्ञ डॉक्टर पीजीआई को छोड़ कर जा चुके हैं। प्रोफेसर कपूर अब महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज हाॅस्पाटिल जयपुर, राजस्थान में मरीजों की सेवा देगे। गाल ब्लेडर और पित्त की थैली में कैंसर के मरीजों की सर्जरी में महारत हासिल थी। प्रो कपूर पी जी आई में 1989 में साजिँकल गैस्ट्रोइन्ट्रोला़ँजी में कार्यभार ग्रहण किया था। प्रो कपूर 1998 से 2008 तक वह विभागाध्यक्ष रहे। उन्होंने प्रशासनिक पद पर भी कार्य किया है। फिलहाल प्रोफ़ेसर कपूर के अलविदा कहने से पीजीआई के विशेषज्ञ डॉक्टरों में चर्चा बनी हुई है।











