लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में स्थित प्रदेश का सबसे बड़ा प्लाज्मा बैंक एक बार फिर सक्रिय हो गया है। कोरोना की दूसरी लहर में रविवार को पहला प्लाज्मा डोनेशन कराया गया। इसके अलावा रविवार को दूसरे चरण के संक्रमण काल में चौथे मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी जा रही है। इसके अलावा नयी गाइड लाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण के बाद वैक्सीन लगवा चुके लोग प्लाज्मा डोनेशन नहीं कर सकते है।
ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग व प्लाज्मा बैंक की प्रमुख डा. तूलिका चंद्रा ने बताया कि कोरोनो की दूसरी लहर में संक्रमण के गंभीर मरीज आना शुरू हो गये है। इनमें गंभीर हो चुके मरीजों में अब तक तीन लोगों को प्लाज्मा थेरेपी दी गयी। इस थेरेपी के बाद मरीजों की हालत में काफी सुधार हो चुका है। रविवा को चौथे मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दिये जाने की तैयारी की गयी। उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों में प्लाज्मा थेरेपी कारगर साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि नयी गाइड लाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मरीज वैक्सीनेशन के बाद प्लाज्मा डोनेशन नहीं कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े प्लाज्मा बैंक में सभी ब्लड ग्रुप के प्लाज्मा यूनिट मौजूद है आैर मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी की जा रही है।