दुकान में तोड़ फोड़ में लोहिया संस्थान के छह मेडिकोज निलम्बित

0
852

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के छह एमएमबीएस मेडिकोज को निलंबित कर दिया गया है। मेडिकोज पर यह कार्यवाई सोमवार को संस्थान के समीप एक दुकान में मारपीट और तोड़फोड़ पर लगे आरोप के तहत की गयी है। संस्थान ने इस घटना की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने के साथ ही यह निर्देश दिया है कि कमेटी 15 दिन में अपनी रिपोर्ट दे दें।

Advertisement

बताते चले कि डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के छात्रों ने सोमवार को संस्थान के पास स्थिति एक दुकान मेंं घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी। पीड़ित दुकानदार ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद निदेशक प्रो. एके त्रिपाठी ने घटना को गंभीरता से संज्ञान में ले लिया। उन्होंने तत्काल तीन सदस्यों की टीम गठित कर 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा। इस कमेटी ने आज दोपहर करीब दो बजे अपनी रिपोर्ट निदेशक को प्रस्तुत कर दी। इस पर संस्थान के डीन प्रो. एसएस राजपूत ने छह छात्रों को प्रथमदृष्टया दोषी पाया और उन्हें निलंबित कर दिया। इन छात्रों को हॉस्टल से भी बेदखल किया जाएगा। जांच होने तक कैंपस में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।

निदेशक प्रो. एके त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान के नियम सभी के लिए एक है। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रथमदृष्टया जांच के आधा पर छह छात्रों को निलंबित किया गया है। तीन सदस्यीय कमेटी 15 दिन में विस्तृत रिपोर्ट देगी। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। यूरोलॉजी विभाग के प्रो. ईश्वर राम के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है। जांच होने तक संस्थान प्रशासन ने प्राथमिक रूप से मेडिकोज आरुषि भारती, कामता प्रसाद, अविनाश त्रिपाठी, शत्रुध्न कुमार, अर्पित गुगलानी और इमरान अहमद को निलम्बित कर दिया हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजागरूकता के लिए मंत्री ने हेल्मेट बांटा
Next articleअपने योगा एप से योग की जानकारी देगी शिल्पा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here