लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सभी संकाय सदस्यों, अधिकारियों, पैरामेडिकल व कर्मचारियों को ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश में कहा गया है कि परिचय पत्र बाहर लटका कर रखेगा। कर्मचारियों के ड्रेस कोड पर निगरानी रखने के लिए एक अधिकारी भी तैनात कर दिया गया है।
संस्थान के निदेशक डा. ए के त्रिपाठी ने दिये गये निर्देश में कहा है कि सभी संकाय सदस्यों, अधिकारियों, पैरामेडिकल व कर्मचारियों को परिचय पत्र अपने साथ रखना होगा। परिचय पत्र को जेब से टैग करके रखे या फिर नीली डोरी से गले में लटका सकते है। उन्होंने कहा है कि 15 अप्रैल ड्रेस कोड का पालन सख्ती से किया जाएगा। इसमें आउट सोर्सिंग से आये कर्मचारियों पर भी लागू होगा। दिये गये निर्देशों का पालन कराने के लिए न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग एवं संकाय प्रभारी स्वच्छता डा. धनन्जय सिंह को निर्देेशों का पालन कराने के लिए कहा गया है।
बताया जाता है कि ड्रेस कोड का सख्ती से पालन न होने के कारण कई बार पहचान व अन्य मामलों में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा अभी तक प्राइवेट वार्ड का आवंटन चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा किया जाता है, परन्तु उससे सम्बधित लिपिकीय कार्य प्रशासनिक कार्य प्रशासनिक भवन स्थित उनके कार्यालय में सम्पन्न होता है। अब सब यह कार्य मुख्य चिकित्सा भवन में चिकित्सा अधीक्षक के माध्यम से किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.