पत्रकार पेंशन की दिशा में बड़ा कदम
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) के संयोजक प्रभात त्रिपाठी के अनुरोध पर विधायक की निर्णायक पहल
2026-27 बजट में पत्रकारों की पेंशन और सुरक्षा पर बड़ा आग्रहः विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह लिखा वित्त मंत्री को पत्र
लखनऊ। पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और सामाजिक संरक्षण की बुलंद आवाज बनकर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के हित में एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर वर्ष 2026-27 के बजट में पत्रकार पेंशन, स्वास्थ्य सुरक्षा और संरक्षा से जुड़े ठोस प्रावधान किए जाने की पुरजोर मांग की है। उनकी यह संवेदनशील और दूरदर्शी पहल पत्रकार समाज में नई उम्मीद, विश्वास और मजबूती का संचार करती है।
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वे केवल अपने क्षेत्र ही नहीं, बल्कि समाज के हर उस वर्ग के लिए आवाज उठाते हैं, जो लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को पत्र लिखकर डॉ. राजेश्वर सिंह ने राज्य एवं जिला स्तर के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पेंशन योजना एवं अन्य कल्याणकारी प्रावधानों को वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट में शामिल करने का सशक्त आग्रह किया है।
गौरतलब है कि गत दिनों लाल बहादुर शास्त्री भवन एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) के संयोजक प्रभात त्रिपाठी ने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह से भेंट कर पत्रकार पेंशन, सुरक्षा और सामाजिक संरक्षण से जुड़ी मांगें रखी थीं। पत्रकारों की पीड़ा और अपेक्षाओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने बिना विलंब वित्त मंत्री को पत्र लिखकर इन मांगों को शासन के उच्चतम स्तर तक पहुंचाया। अपने पत्र में डॉ. राजेश्वर सिंह ने उल्लेख किया कि मान्यता प्राप्त पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सरकार की नीतियों, योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व निभाते हैं। ऐसे में उनका सामाजिक और आर्थिक रूप से सुरक्षित होना राज्य की नैतिक जिम्मेदारी है। डॉ. सिंह ने वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन व्यवस्था, आकस्मिक सहायता, स्वास्थ्य सुरक्षा, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रभावी कवरेज, मान्यता प्राप्त पत्रकारों के निधन पर अनुग्रह राशि तथा पत्रकार सुरक्षा के लिए ठोस नीति को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि देश के कई राज्यों में ऐसी व्यवस्थाएं पहले से लागू हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश को भी इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
यह उल्लेखनीय है कि डॉ. राजेश्वर सिंह के सतत प्रयासों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह कर पत्रकार कल्याण कोष की राशि स्वीकृत कराई गई, जिससे प्रदेश के पत्रकारों को आर्थिक सुरक्षा और स्थायित्व का महत्वपूर्ण संबल मिला।
डॉ. राजेश्वर सिंह की यह पहल पत्रकारों के सम्मानजनक भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है। उनकी संवेदनशीलता, दूरदर्शिता और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की भूमिका ने पत्रकार समाज में नई उम्मीद और विश्वास को जन्म दिया है।












