डा.जावेद को मिला सम्मान

0
870

लखनऊ। अन्तराष्टï्रीय रक्तदान दिवस के अवसर रविवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल की ब्लड बैंक को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नाको) ने पुरस्कृत किया। सिविल अस्पताल में हुए समारोह में ब्लड बैंक प्रभारी डा. जावेद अहमद खान को सम्मानित किया गया। नाको की ओर से निदेशक द्वारा दिये गये सम्मान के रूप में सर्टीफिकेट के साथ ही एक पौधा भी दिया गया। नाको के निदेशक उमेश मिश्र ने कहा कि इस ब्लड बैंक ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके अपने आपके नम्बर वन सिद्ध किया है।

Advertisement

रक्तदान के बारे मेें बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त पुनीत कार्य है, और इस कार्य में लगे रहने से जिस संतुष्टि की अनुभूति होती है, उसे शब्दों में वर्णित करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा ब्लड ग्रुप भी ओ निगेटिव है, और मैं नियमित रूप से जरूरतमंदों को रक्तदान करता रहता हूं, जिन-जिन को मैंने रक्त दिया है, उनके साथ मेरे सम्बन्ध बनते गये, मुझको इससे बेहद आत्मसंतुष्टि मिलती है। कार्यक्रम में हरि ओम सेवा केंद्र सहित अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। नाको के सचिव डा. अरुण कुमार सिंघल, सिविल अस्पताल के निदेशक डा. हिम्मत सिंह दानू, चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे के साथ कई अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous articleसफलता के लिए समय की पाबंदी जरूरी: प्रो.एमएलबी.भट्ट
Next articleभारत में बढ़ रही है यह जानलेवा बीमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here