्डा. हिमांशु चतुर्वेदी को सीएमएस पद की ज़िम्मेदारी
लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल में मानिसक स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष डा. देवाशीष शुक्ला को शासन ने बलरामपुर अस्पताल का चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। वहीं मौजूदा चिकित्सा अधीक्षक डा. हिमांशु चतुर्वेदी को सीएमएस पद की जिम्मेदारी दी गई है।
डा. देवाशीष शुक्ला इससे पहले कल्याण सिंह कैंसर संस्थान व लोहिया संस्थान में चिकित्सा अधीक्षक पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। डा. देवाशीष शुक्ला ने कहा कि निदेशक के निर्देशन में अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा, इसमें डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व कर्मचारियों का सहयोग जरूरी है।
ओपीडी से लेकर वार्ड तक को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। दवा और जांच की लाइन को कैसे कम किया जाए? और मरीजों बेहतर सुविधाएं मिलें। इसे दिशा में काम किया जाए। इमरजेंसी में मरीजों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके। इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।