Advertisement
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग के प्रमुख और वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ आशीष कुमार रविवार को उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। इस एसोसिएशन में प्रदेश भर के 2000 आर्थोपेडिक डॉक्टर जुड़े हुए हैं। यह एसोसिएशन देश की सबसे बड़ी आर्थोपेडिक एसोसिएशन कहलाती है जहां इतनी बड़ी संख्या में आर्थोपेडिक सर्जन जुड़े हुए हैं। बताते चलें डॉ आशीष इससे पहले सचिव पद पर भी निर्विरोध चुने गए थे और 3 वर्ष तक कुशलतापूर्वक कार्य किया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद डॉ आशीष ने बताया एसोसिएशन का मुख्य लक्ष्य आर्थोपेडिक सर्जरी हुई नई तकनीक को सभी को अपडेट कराते रहना है, इसके अलावा चिकित्सा क्षेत्र में आ रही उनके समस्याओं का निराकरण कराना प्राथमिकता होता है।