लखनऊ। वैक्सीन लगवाने के बाद राजधानी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में तैनात एक डाक्टर कोरोना संक्रमित हो गया है। प्रदेश में वैक्सीनेशन के बाद कोरोना संक्रमित होने का यह पहला केस है। यह डाक्टर अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात है। इसके बाद साथी डाक्टर क्वारेंटाइन हो गये है आैर स्वास्थ्य विभाग अधिकारी जानकारी एकत्र करने में जुट गये है।
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके नंदा ने बताया कि डॉ नितिन तीन-चार दिनों पहले खांसी, बुखार की शिकायत होने पर अवकाश चले गए थे। उन्होंने कोरोना के लक्षण होने की आशंका पर अपनी कोरोना जांच कराई। तब रिपोर्ट चौकाने वाली आयी वह पॉजिटिव हो चुके थे। डॉ. नंदा के अनुसार डॉ नितिन ने पहली डोज 16 फरवरी को व दूसरी डोज 15 मार्च को ली थी। दूसरी डोज लेने के तीन-चार दिनों बाद उनमें खांसी बुखार और जुखाम जैसे लक्षण हो गये थे। उन्होंने बताया कि उनके सम्पर्क में आने वाले अन्य स्टाफ की भी जांच कराई जा रही है। इस दौरान सभी को तत्काल क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। डा. नंदा ने बताया कि जानकारी के अनुसार डॉ नितिन ने 20 मार्च को अपनी आरटीपीसीआर जांच करायी आैर 21 मार्च को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लगवाने से ज्यादातर लोगों में कोरोना का संक्रमण नहीं होना चाहिए। अगर है भी तो उनकी स्थिति गंभीर नहीं होगी। जिन लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद संक्रमण हो रहा है, उन पर निगरानी की जा रही है। यह पता लगाया जाएगा कि किन परिस्थितियों में वह संक्रमित हुए।