डॉक्टरों को इसकी मिलेगी ट्रेनिंग

0
677
Doctor and patient during check-up

लखनऊ। बीते साल गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में ३० बच्चों ने दम तोड़ दिया था। इस प्रकार की अप्रिय घटना दोबारा न हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। जिसके तहत सरकारी अस्पतालों में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञों को आईसीयू में गंभीर बच्चों के इलाज के लिए ट्रेनिंग करनी होगी। इस टे्रनिंग की जिम्मेदार एसजीपीजीआई के चिकित्सकों ने अपने कंधो पर ली है। जिसकी शुरुआत आज से हो गयी है। पांच दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में प्रदेश सरकार के ४८ बाल रोग विशेषज्ञ आईसीयू में गंभीर बच्चों के इलाज के विशेष गुर सीखेंगे।

Advertisement

एसपीजीआई के अस्पताल प्रशासन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा.राजेश हर्षवर्धन पांच दिन के प्रशिक्षण आवासीय कार्यक्रम के इंचार्ज होंगे। डा.हर्षवर्धन ने ही इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की है। प्रदेश सरकार ने डा.हर्षवर्धन को बाल रोग विशेषज्ञों की ट्रेनिंग की बड़ी जिम्मेदार सौंपी है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि आने वाले समय में प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के आईसीयू में इलाज के लिए पहुंचे गंभीर बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण इलाज मुहैया हो सके।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयह मशीन खराब और मरीज परेशान
Next articleगंभीर बच्चों को मिलेगा बेहतरीन इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here