लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को जापान के साथ मिलकर बुलेट ट्रेन लाने की घोषणा कर रहे थे तब देश के राजधानी दिल्ली में ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर जाने की चर्चा बनी हुई थी. लोगों में चर्चा थी अपनी ट्रेन को संभाल नहीं पा रहे हैं और बुलेट ट्रेन कैसे चलेगी. बताते चलें दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची. स्टेशन पहुंचने पर जम्मू राजधानी एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिर भी स्टेशन पर एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरने की सूचना पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे अधिकारी सुरक्षा गार्ड और अन्य व्यवस्था के साथ मौके पर पहुंच गए.
बताया जाता है कि आज सुबह 6:02 पर जम्मू राजधानी एक्सप्रेस जैसे ही दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही थी तभी उसकी आखरी डिब्बा पटरी से उतर गया. एक्सप्रेस का डिब्बा पट्टी उत्तर से ही वहां पर हड़कंप मच गया. वहां पर भीड़ एकत्र हो गई अपने अपने परिजनों को लेने आने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई हर कोई जानना चाह रहा था कि पटरी से डिब्बा उतरने पर कौन-कौन घायल हुआ है लेकिन एक्सप्रेस का आखरी कुछ होने के कारण हुई चोटिल नहीं हुआ.
बताते चलें दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वह आस-पास पिछले 1 हफ्ते से रेलवे ट्रैक व लाइनों को दुरुस्त किया गया. इसके लिए कई दिल्ली आने जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त किया गया था. लोगों में चर्चा है कि आए दिन पटरी से डिब्बा उतरने के बाद भी अभी तक रेलवे ट्रैक को सही क्यों नहीं किया जा रहा है या किया जा रहा है तो आखिर कौन सी तकनीकी गड़बड़ी हो रही है कि रेल का डिब्बा पटरी से उतर जाता है.