दिल्ली में हवा फिर खराब

0
752

न्यूज। ठंडी शुरू होने से पहले ही दिल्ली की आबोहवा फिर खराब हो गयी है। यहां पर हवा के प्रवाह की दिशा में बदलाव की वजह से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खराब श्रेणी में पहुंच गई है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि हवा फिलहाल पंजाब आैर हरियाणा के पराली जलाए जाने वाले इलाकों से हो कर आ रही है। केंद्र द्वारा संचालित ‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकासिं्टग एंड रिसर्च” (एसएएफएआर) के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को हवा की गुणवत्ता सूचकांक पर 181 के साथ सुधर कर मध्यम स्तर पर था, लेकिन सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में यह आंकड़ा फिसलकर 235 पर पहुंच गया आैर हवा का स्तर खराब रहा।

Advertisement

एक्यूआई अगर 0-50 के बीच हो तो इसे अच्छा माना जाता है, 51-100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101-200 के बीच एक्यूआई को मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच को बेहद खराब माना जाहा है जबकि 401-500 के बीच हवा की एक्यूआई को गंभीर माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने रविवार को हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार की वजह कम यातायात आैर हवा की गति में सुधार को बताया था लेकिन सोमवार को जैसे ही यातायात बढा शहर का प्रदूषण स्तर भी बढ गया आैर हवा की गुणवत्ता गिर गई।

एसएएफएआर के एक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में पीएम10 (10 मिलिमीटर से कम व्यास के कण) का स्तर 230 था आैर पीएम2.5 (हवा में उपस्थित 2.5 मिलिमीटर से कम व्यास के कण) का स्तर 101 था। एसएएफएआर ने आने वाले दो दिनों में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में आैर गिरावट का पूर्वानुमान जताया है। अगले तीन दिनों में पीएम10 का स्तर 264 आैर पीएम2.5 का स्तर 111 तक पहुंचने की उम्मीद है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजीका वायरस राजस्थान में, मचा हड़कम्प
Next articleकेजीएमयू ट्रामा सेंटर : भर्ती शुल्क शून्य, फिर भी पचास रुपये की वसूली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here