दिल्ली एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हो सकती एक महीना प्रभावित

0
617
Photo Credit: ndtvimg.com

न्यूज। रविवार को दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में आग की घटना के बाद आपातकालीन विभाग में मरीजों की भर्ती को लगभग एक महीने तक रोके जाने की संभावना है। एम्स प्रशासन ने आग के कारण का पता लगाने के लिए इस मामले की जांच के आदेश दिये है। बताया जाता है कि एम्स के ट्रॉमा सेंटर में रविवार को आग लगने से वहां का ऑपरेशन थियेटर (ओटी) प्रभावित हुआ है, जिससे मरीजों की भर्ती प्रभावित हो रही है। मरीजों को वापस लौटाया जा रहा है। आग की घटना के बाद ओटी के काम नहीं करने के कारण सोमवार को होने वाली कई सर्जरी को स्थगित कर दिया गया है।
जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में पांच प्रमुख ऑपरेशन थियेटरों में प्रतिदिन आैसतन 25-30 आपात सर्जरी होती है

Advertisement

बताते है कि सोमवार को होने वाली चार से पांच आपात सर्जरी मुख्य एम्स परिसर में हुई। अन्य सर्जरी प्राथमिकता के आधार पर अगले कुछ दिनों में की जायेगी। लगातार आ रहे मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे आैर उन्हें या तो वापस भेज दिया गया या सफदरजंग आैर आरएमएल अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया।

एम्स ने जारी एक बयान में कहा था कि रविवार की शाम लगभग पांच बजकर 45 मिनट पर भूतल पर ओटी से सटे एक स्टोर में धुआं निकलते देखा गया। अस्पताल के डाक्टरों आैर कर्मचारियों की सजगता से तुरन्त कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया आैर अस्पताल की अग्नि सुरक्षा टीम आैर दमकल ने तुरन्त कार्रवाई की। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां मंकी फीवर से एक की मौत
Next articleविश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली निकाली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here