डिजिटल स्वास्थ्य कार्यक्रम से हो रहा नया परिवर्तन

0
774

न्यूज। बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए लगातार परिवर्तन हो रहा है। डिजिटल स्वास्थ्य कार्यक्रम इस परिवर्तन को गति प्रदान कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा सोमवार को यहां चौथे वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य साझेदारी सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य कार्यक्रम इस परिवर्तन को गति प्रदान कर रहे हैं। डिजिटल स्वास्थ्य कार्यक्रम में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) को समर्थन देने की अपार क्षमता है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के कमजोर और वंचित लोगों के लिए सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं और इसके लिए आयुष्मान भारत योजना शुरु की गई है। इसके प्राथमिक और द्वितीय स्तर पर स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र (एचडब्ल्यूसी) हैं और उच्च स्तर पर प्रधानमंाी जन-आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) है।

उन्होंने कहा कि भारत ने स्विट््जरलैंड के जेनेवा में 71वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में डिजिटल स्वास्थ्य पर प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। विधि और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने स्वास्थ्य सेवा परिवर्तन में नवाचार पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने डिजिटल स्वास्थ्य सेवा में सरकार की विभिन्न पहलों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल स्वास्थ्य कार्यक्रमों तथा डिजिटल समावेश के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि डिजिटल गर्वनेंस सुशासन है और डिजिटल खाई को पाटने का काम कम लागत की तकनीकी से किया जा सकता है।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में नेपाल के उप-प्रधानमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री उपेंद्र यादव, सऊदी अरब सम्राज्य के स्वास्थ्य मंाी तोफिक अल राबिया, बांग्लादेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जहीद मलिक, स्वीडन की स्वास्थ्य मंाी सुश्री लेना हैलेनग्रेन, केप वर्डे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अर्लिंदो नेसिमिंटो डो रोजेरियो, यूक्रेन के स्वास्थ्य मंाी डॉ. उलाना सुप्रम, श्रीलंका के स्वास्थ्य, पोषाहार तथा स्वदेशी उपमंाी फैजल कासिम, बोत्सवाना के सहायक स्वास्थ्य एवं आरोग्य मंत्री बी.गी. गेंडा बुटाले, मालदीव के स्वास्थ्य राज्य मंाी डॉ. शाह माहिर तथा 35 से अधिक देशों के अधिकारी उपस्थित थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleधूम्रपान छुडवाने में कारगर है ई-सिगरेट
Next articleआशा संगनी गयी आगरा, एनएचएम की विभिन्न गतिविधियों को देखेगा दल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here