धनतेरस: गोल्ड क्वाइन डिमांड में था, चांदी भी खूब उछली

0
381

लखनऊ । सोने के भाव लगातार भले ही बढ़ रहे हो, लेकिन जानकारों की माने तो धनतेरस के दिन अगर कुछ सही मायने में सब से ज्यादा बिका है तो इस बार सोना बिका है। बाजारों में शनिवार का दिन होने की वजह से लोगों ने बर्तन से खरीदना से परहेज किया, यही कारण रहा की न केवल सोने का भाव 130000 से अधिक होने के बावजूद भी लोगों ने खूब जमकर सोने के सिक्के चांदी के सिक्के और गहने इत्यादि की खरीददारी की।

Advertisement

बाजार में क्या छोटी क्या बड़ी क्या ब्रांडेड क्या अनब्रांडेड, सभी दुकानों के बाहर लंबी कतारे थी। शोरूम में गहने खरीदने वालों की भारी भीड़ देखी गयी । ब्रांडेड बडी दुकानों पर पहले से ही लोग गहनों की और सिक्के की बुकिंग कर चुके थे इसके बावजूद भी काफी संख्या में लोग शनिवार के दिन धनतेरस के दिन शुभ करने के लिए सोने के सिक्के वह चांदी के सिक्के खरीदने पहुंचे।

आलम यह रहा कि शाम होते-होते सोने और चांदी के ब्रांडेड सिक्के खत्म होने लगे थे। सोने के सिक्के ज्यादातर लोग ब्रांडेड ही खरीदना चाह रहे थे लेकिन सिक्कों के खरीदारी के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे थे। चांदी के दाम ज्यादा होने के बाद भी सबसे ज्यादा चांदी के सिक्के, मछली , पायल, बिछिया , गिलास , कटोरीस्वास्तिक आदि खरीदने की मांग थी।

Previous articleधनतेरस पर जमकर हुई सोना, चांदी , मोबाइल और गाड़ियों की खरीदारी
Next articlekgmu के डॉक्टरों ने सर्जरी कर मरीज की जिंदगी का दिया बुझने से बचाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here