्
लखनऊ । ऑस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान ने अपने श्री श्री गणेश उत्सव के 16 वें वर्ष में प्रवेश करते हुए बुधवार को मंत्र उच्चारण के बीच गणपति महाराज की मूर्ति स्थापना की। शिवाजी मार्ग हीवेट रोड पर शुरू हुए श्री श्री गणेश उत्सव में शाम को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे । उपमुख्यमंत्री ने यहां पर गणपति महाराज की पूजा अर्चना करने के साथ आरती की। इस अवसर पर आयोजन गणेश शंकर पवार ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को रामचरितमानस भेंट की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज मिश्रा दीपक सोनकर धर्मेंद्र मिश्रा अभी मौजूद थे ।
श्री श्री गणेश उत्सव के आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया बुधवार को शुरू हुए श्री श्री गणेश उत्सव में सबसे पहले पंडित जी के द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच विधि विधान से मूर्ति की स्थापना की गई। बप्पा की स्थापना सुमन पवार ने किया। स्थापना के साथ ही शिवाजी मार्ग के राजा का श्रृंगार किया गया।
उसके बाद हुए पूजा अर्चना में भक्तों ने बढ़कर के भाग लिया। शाम को भव्य आरती में सैकड़ो की संख्या में भक्तगण शिवाजी मार्ग के राजा के दर्शन के लिए उमड़े। आयोजक पदाधिकारी योग शिक्षका सुमन ने भक्तों को प्रसाद वितरण किया।
गणेश शंकर पवार ने बताया कि बुधवार को शिवाजी मार्ग लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल दीक्षित व मंत्री अतुल त्रिपाठी व कई व्यापारियों ने पूजा अर्चना किया। इसके साथ ही व्यापारियों को रामचरितमानस पुस्तक व अंगवस्त्र भेंट किया गया।