डेंगू से मौत

0
1160

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में डेंगू से मरीज की मौत हो गयी। यह मरीज बाजार खाला के भदेंवा क्षेत्र का निवासी था आैर इसे बीती रात हालत गंभीर होने पर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान डाक्टरों ने प्लेटलेट्स कम होने व शरीर पर लाल चकत्ते पाये जाने के आधार पर डेंगू की जांच कराने के लिए कहा था। जांच होती इससे पहले उसकी मौत हो गयी। फि लहाल स्वास्थ्य विभाग को अभी डेंगू से मौत की जानकारी नही है।

Advertisement

बाजारखाला के भदेंवा निवासी राजू को चार दिन पहले बुखार आया था। परिजनों ने स्थानीय डाक्टर से इलाज करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर वहीं भर्ती भी कराया गया था, परन्तु बुखार न उतरने व प्लेटलेट्स 35 हजार से भी नीचे आने के बाद केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में बीतीरात भर्ती कराया गया था। ट्रामा सेंटर में भर्ती के बाद जांच करने पर डाक्टरों ने राजू की हालत काफी गंभीर बतायी थी। डाक्टरों ने इलाज तो तुरंत शुरू कर दिया था, लेकिन डाक्टरों को पल्स भी कम बतायी थी। परिजनों का कहना है कि डाक्टरों का कहना था कि शरीर पर लाल चकत्ते होने के अलावा प्लेटलेट्स भी तेजी से कम हो रही थी।

इलाज तो शुरू कर दिया गया था, परन्तु डेंगू की जांच कराने के लिए कहा था। राजू के भाई ने बताया कि जब तक जांच कराने जाते सुबह चार बज कर पैतालिस मिनट पर उसकी मौत हो गयी। राजधानी में यह डेंगू से पहली संदिग्ध मौत है। परिजनों का कहना है कि चार दिन पहले बुखार आने परब्लड की जांच करायी गयी थी, उसमें डेंगू की पुष्टि नहीं हुई।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleलेजर तकनीक से निकाल दी दोनों किडनी स्टोन
Next articleमुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे वाणिज्यकर अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here