राजधानी में डेंगू का बढ़ रहा संक्रमण

0
713

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। राजधानी में डेंगू का डंक तेज हो गया। इसके संक्रमित मरीजों की संख्या 99 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इस आकड़े की पुष्टि की है। ज्यादातर मरीज गोमतीनगर, इंदिरानगर, जानकीपुरम आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। डंेगू के कई मरीज की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उनकी प्लेटलेट गिरना चिंता का विषय बनी हुई है। इसी तरह इंदिरानगर निवासी एक युवक को महानगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके प्लेटलेट के गिरते स्तर को देखते हुए डाक्टर ने दो यूनिट प्लेटलेट चढ़ाने का परामर्श दिया है। इन दिनों ब्लड बैंकों में प्लेटलेट की डिमांड बढ़ी है। बलरामपुर अस्पताल की ब्लड बैंक में रोजाना आठ से ग्यारह यूनिट की खपत हो रही है। ब्लड बैंक के डाक्टर कहते हैं कि प्लेटलेट की मांग सिर्फ डेंगू बुखार में नहीं बल्कि डाइफाइड में पड़ती है। इसके अलावा कई अन्य बीमारियों में भी प्लेटलेट की जरूरत पड़ती है। इसी तरह डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल की ब्लड बैंक में कई जरूरतमंद प्लेटलेट लेने पहंुचे। वेक्टर बोर्न डिजीज के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डा. केपी त्रिपाठी ने बताया कि डंेगू की पुष्टि होने पर मरीज के घर पर एंटीलार्वा का छिड़काव आैर फार्गिंग करायी जा रही है। अभी उन इलाकों में डेंगू का संक्रमण नहीं फैला है, जहां गत वर्ष में अधिक मरीज पाये गये थे। डंेगू के मरीजों की संख्या अगस्त के मुकाबले सितम्बर में ज्यादा बढ़ी है लेकिन प्रयास किये जा रहे हैं कि डंेगू फैलने न पाए।

Previous articleKGMU : Doctors perform candle march in Hathras case
Next articleशक्तिमान”पर बनेगी फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here