Dengu से दो की मौत, 28 नये में डेंगू की पुष्टि

0
624

लखनऊ । डेंगू अब खतरनाक होता जा रहा है। राजधानी में डेंगू से दो मरीजों की मौत हो गयी, इनमें एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई थी तथा दूसरे मरीज में डंेगू के लक्षण प्रतीक हुए थे, लेकिन उसकी जांच नहीं हो पायी थी ।
जबकि शुक्रवार को 28 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गयी है।

Advertisement

्आ्ई्आईएम रोड दुबग्गा क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार त्रिपाठी (48) राजस्व विभाग में कर्मचारी थे। उनके बेटे अभिषेक का कहना है कि सोमवार को आफिस में तेज बुखार आया। घर आये तो उन्हें निजी डॉक्टर के पास उपचार के लिए गये, जहां से दवा लेकर घर पर आराम करने की सलाह दी गयी लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तो मंगलवार को राजाजीपुरम में एक क्लीनिक दिखाया गया, जहां जांच डेंगू की पुष्टि की गयी। इसके बाद लाइफ केयर अस्पताल में आईसीयू में वेंटीलेटर की जरूरत बताकर दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बुधवार को परिवारीजनों ने सिटी लाइफ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरु वार को मरीज की मौत हो गयी। इसके अतिरिक्त मलिहाबाद के गढ़ी संजर खां रहने वाले संतोष यादव का बेटा आदर्श (17) कक्षा 11 का छात्र था। उसे दो-तीन दिन से बुखार था। हालत बिगड़ने पर मलिहाबाद की सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार सुबह पांच बजे उसकी सांसे थम गयीं। पिता के अनुसार संदिग्ध डेंगू मानकर डॉक्टर इलाज कर रहे थे। मलिहाबाद सीएचसी के अधीक्षक डा. चंदन यादव का कहना है कि डेंगू से मरीज की मौत की जानकारी नहीं है।

सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 28 नये मरीजों में अलीगंज-3, चन्दरनगर-4, गोसाईगंज-1, इन्दिरानगर-5, चिनहट-4, एनके रोड-4, सिल्वर जुबली-4, रेडक्रास-3 मरीज क्षेत्र के निवासी हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग आैर नगर निगम की संयुक्त टीमों ने फूलबाग, सुुन्नी इण्टर कालेज बिल्लौजपुरा, राजकीय उद्यान सेक्टर-जी अलीगंज, ब्राहमण टोला निकट लोहिया अस्पताल, फतेह अली चैराहा नियर परिषद आफिस आनन्द नगर, मल्लाही टोला, मंजू टण्डन नर्सिग होम, टीकापुरवा गॉव नियर सी-ब्लाक हनुमान मन्दिर, बंगला बाजार चौराहा के आसपास लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया।

Previous articleआयुष्मान भारत योजना में यूपी की ऊंची छलांग, कई श्रेणियों में देश में नंबर वन
Next articleKgmu में हार्ट ट्रांसप्लांट जल्दी ही शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here