लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पांच से नौ फरवरी के बीच होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियों में जुटे नौसेना के जाबांजो ने गोमती रिवर फ्रंट पर फुल ड्रेस रिहर्सल कर उपस्थित जनसमुदाय को अपने शौर्य और पराक्रम से मंत्रमुग्ध कर दिया। गोमती रिवर फ्रंट में जुटे भारतीय तटरक्षक गार्ड की टुकड़ी ने आतंकवादियों से मोर्चा लेने का अभ्यास किया। इस रिहर्सल में नौसेना के खूखांर कमांडो मार्कोस ने हेलीकाप्टर से उतर कर मुठभेड़ को अंजाम दिया। जाबांज हेलीकाप्टर से रस्सी के सहारे नदी में उतरे जहां पहले से मौजूद रैफ्ट पर सवार होकर आतंकवादियो से लोहा लेने चल पड़े।
अभ्यास में दर्शाया गया कि आतंकवादियो से निपटने के बाद वोट पर सवार जवानो ने फ्लेयर जलाकर हेलीकाप्टर को मिशन के खात्मे की जानकारी दी और मार्कोस एक बार फिर वोट से रस्सी के जरिये हेलीकाप्टर में पहुंच गये।
तटरक्षक बल के इस अदभुद कारनामों को देखने के लिये बड़ी तादाद में दर्शक जमा थे और उन्होने तालियां बजाकर जवानो के पराक्रम को सराहा। बताते चले कि रविवार को वृंदावन सेक्टर 15 में वायुसेना और थल सेना के जवानो ने रिहर्सल में हिस्सा लिया था और समूचा क्षेा युद्धक विमानो और टैंकों की गर्जना से गूंज उठा था।
बुधवार से शुरू होने वाली एक्सपो का उदघाटन प्रधानमंाी नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंाी योगी आदित्यनाथ के अलावा तीनो सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। डिफेंस एक्सपो में अमेरिका,रूस और ब्रिाटेन समेत 70 देशों के 165 विदेशी मेहमान हिस्सा लेंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.