लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। शनिवार को बारह मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। इनमें लखनऊ के चार व गैर जनपदों के आठ मरीज है, जिनकी कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।
राजधानी में लखनऊ निवासी चार मरीजों विभिन्न कोविड-19 हास्पिटल में मौत हो गयी। इनमें केजीएमयू में लखनऊ निवासी 65 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत भी शामिल है। मरीज को लिवर व किडनी की बीमारी भी थी। इलाज के दौरान मरीज को कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट होने के कारण मौत हो गयी। गैर जनपदों में सीतापुर निवासी 28 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू कोरोना वार्ड में संक्रमण से मौत हो गयी। इलाज के दौरान मरीज को कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट होने के कारण मौत हो गयी। शाहजहांपुर निवासी 28 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज डायबिटीज बीमारी से पीड़ित था। मरीज की सेप्टिक शॉक के कारण मौत हो गयी। गोरखपुर निवासी 75 वर्षीय महिला को कोरोना संक्रमण होने पर भर्ती कराया गया था। मरीज मधुमेह बीमारी से पीडि़त था। इलाज के दौरान मरीज की सेप्टिक शॉक के कारण मौत हो गयी। इसके अलावा गैर जनपदों में अयोध्या, प्रयागराज, अमेठी , बहराइच के कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी।