लखनऊ। राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को राजधानी में कुल 17 मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी। इसमें आठ मरीज लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के है आैर नौ गैर जनपदों के है, जिनकी इलाज के दौरान हो गयी।
राजधानी में ठाकुरगंज निवासी 83 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। इलाज के दौरान मरीज को कार्डियो रेस्पटरी अरेस्ट होने के कारण मौत हो गयी। राजाजीपुरम निवासी 76 वर्षीय पुरूष की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी। मरीज को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बनी हुई थी। इलाज के दौरान उसका रेस्पटरी फेल्योर हो गया। गोसाईगंज निवासी 45 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण के साथ ही मल्टी आर्गन डिसफंक्शन सिड्रोंम के कारण मरीज की मौत हो गयी। इसके अलावा पांच अन्य कोरोना के संक्रमित मरीज कोविड-19 हास्पिटल के दौरान मर गये। यह लोग कोरोना के अलावा अलग- अलग बीमारियों की चपेट में भी थे।
गैर जनपदों में जलालाबाद निवासी 27 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण होने पर भर्ती कराया गया था। मरीज को रेस्पटरी फेल्योर होने के कारण मौत हो गयी। गोण्डा निवासी 65 वर्षीय महिला को 22 सितम्बर को भर्ती कराया गया था। मरीज को हाई ब्लड प्रेशर तथा मधुमेह की दिक्कत बनी हुई थी। इलाज के दौरान मरीज को एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम के कारण मरीज की मौत हो गयी। लखीमपुर निवासी 66 वर्षीय पुरुष को कोरोना संक्रमण के अलावा खून की कमी की शिकायत भी बनी हुई थी। इलाज के दौरान मरीज को एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम होने के कारण मौत हो गयी। इसके अलावा लखीमपुर में दो मौत आैर कोरोना संक्रमण से हो गयी। इसके अलावा अमेठी, हरदोई में एक- एक तथा राय बरेली में दो मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।