डेस्क। जान की बाजी लगाने वाले वायु सैनिक मानवीय अभियानों में भी अपनी जान को खतरों में डालने से पीछे नहीं हटते है। वायु सेना ने एक अभियान में जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में अपेन्डिसाइटिस के दर्द से तड़प रहे बच्चे को हेलिकॉप्टर से श्रीनगर पहुंचाकर उसकी जान बचायी।
वायु सेना के अनुसार उसके श्रीनगर वायु स्टेशन को बुधवार रात गुरेज के दूर दराज के क्षेत्र में नौ वर्ष के एक बच्चे तौफिक के अपेन्डिसाइटिस के असहनीय दर्द से पीड़ित होने की सूचना मिली । बताया जाता है कि उस क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा ठीक नहीं होने के कारण उसे श्रीनगर के अस्पताल पहुंचाया जाना था। सूचना के आधार पर एक हेलिकॉप्टर को इस अभियान के लिए तैयार रहने के लिए निर्देश दिया गया, लेकिन सुबह तक मौसम में सुधार नहीं होने के कारण हेलिकॉप्टर उडान नहीं भर सका।
कुछ समय बाद आते समय चालक दल को जानकारी दी गयी कि गुरेज में मौसम में कुछ सुधार हुआ है और वह बच्चे को श्रीनगर पहुंचा सकते हैं। पायलट स्कवैड्रन लीडर विनीत सिंह सिकरवार और सह चालक लक्ष्य मित्तल ने कुशलता का परिचय देते हुए प्रतिकूल मौसम में सफलता पूर्वक हेलिकॉप्टर को उतारा। बताते है कि इसके बाद बच्चे को लेकर निरंतर बर्फबारी तथा घने बादलों में उडान भरी जो बहुत जोखिम का काम था।
वायु सेना ने समय रहते त्वरित कार्रवाई कर इस बच्चे को सुरक्षित श्रीनगर अस्पताल में पहुंचाया जिससे उसकी जान बच सकी। इस बच्चे का अभी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.