दबंगों ने रेस्टोरेंट मालिक पर किया हमला, सीसीटीवी में वारदात कैद 

0
957

लखनऊ।  गोमतीनगर इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में दर्जन हथियारबंद दबंगों ने कब्जे की नियत से रेस्टोरेंट मालिक पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं दबंगों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को भी खूब पीटा और मालिक के सिर के ऊपर गमला फोड़ दिया। हमले से रेस्टोरेंट मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए। हालांकि ये घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर के आधार पर नामजद और अज्ञात हमलावरों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

विनीतखंड स्थित ऑसिस रेस्टोरेंट के मालिक अमित शर्मा हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके रेस्टोरेंट पर दबंग नासिर नाम के व्यक्ति की निगाहें टिकी हुई हैं। इसके चलते नासिर उसे कई बार धमकी दे चुका है कि रेस्टोरेंट खाली कर दो। बुधवार की देर रात जब वह रेस्टोरेंट कर्मचारियों को पैसे बांट रहा था। तभी नासिर अपने हथियारबंद एक दर्जन गुंडों के साथ आया और उन्हें पीटने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर गुंडों ने उनके कर्मचारियों को भी खूब पीटा। इतना ही नहीं दबंगों ने होटल में रखा गमला उसके सिर पर फोड़ दिया। गुंडों ने रेस्टोरेंट के बाहर करीब 10 मिनट तक खूब तांडव मचाया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक गुंडे पीड़ित का मोबाईल भी लूटकर धमकी देते हुए फरार हो चुके थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर नासिर और उसके करीब एक दर्जन अज्ञात साथियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि यह घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इसी आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Previous articleक्वीन मेरी अस्पताल में अब यह मरीज भी भर्ती
Next articleराजधानी का पहला ई- नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बना उजरियांव व जियामऊ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here