आनलाइन पेमेंट में Cybercrime एकाउन्ट सीज न करके, रकम होल्ड करने की मांग

0
86

व्यापारी समस्याओं पर बनी रणनीति

Advertisement

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल लखनऊ इकाई के पदाधिकारियों की बैठक कार्यालय में चेयरमैन सुमेर अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने शहर में बढ़ते ट्राफिक जाम, बढते अतिक्रमण, बाजारों में बढ़ते ई. रिक्शा, चौराहों को बन्द कर डायवर्जन किए गए यातायात से चौराहे के आगे लगने वाले जाम तथा व्यवसायिक भवनों में मनमाने ढंग से भेजे जा रहे गृहकर व जलकर की नोटिसों पर व्यापारियों ने घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्यो के निस्तारण की रणनीति तैयार की गई। युवा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि निरालानगर से आईटी जाने वाले मार्ग पर अनावश्यक डिवाइडर के निर्माण से जाम की समस्या बढ़ गई है। जबकि व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया गया था।

अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि कम्पोजिट शाप पर नगर निगम अधिनियम 1959 के अर्न्तगत कम्पोजिट शाप पर जो कर/ टैक्स/ लाइसेन्स शुल्क आरोपित किया जा रहा है वह वर्तमान परिस्थितियों एंव प्रचलित नियमों के अनुरूप नहीं है।

महामंत्री योगेन्द्र सिंह ने कहा कि दुकानों में खरीद करने वाले व्यक्ति आनलाइन पैसे का भुगतान करते हैं, यदि उस व्यक्ति की कोई शिकायत साइबर काइम में दर्ज है जैसे ही वह व्यक्ति भुगतान करता है तो सर्विलेंस के माध्यम से दुकानदार का एकाउन्ट नम्बर आ जाता है जिसे साइबर काइम द्वारा एकाउन्ट सीज कर देता है दुकानदार का एकान्ट सीज होने से व्यापार प्रभावित हो जाता है व्यापारियों ने मांग किया है कि इस परिस्थिति में केवल उतनी रकम होल्ड किया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापारिक समस्याओं के लिए सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारियों ज्ञापन देकर समस्याओं का निस्तारण का संघर्ष किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से चेयरमैन सुमेर अग्रवाल, अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल, महामंत्री योगेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मपाल अग्रवाल, संगठन मन्त्र श्याम मिश्रा, युवा अध्यक्ष संजय जायसवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, मंगलेश मिश्रा, अरविंद अग्रवाल, सुशील जायसवाल, अमरीश अग्रवाल, अखिल सहाय, विवेक अग्रवाल, अभय उपाध्याय, राकेश तिरपाठी आदि प्रमुख रूप से थे।

Previous articleगणेशगंज -नाका आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here