बचपन की दोस्त बनेंगी क्रिकेटर कुलपति यादव लाइफ पार्टनर, सगाई रस्म पूरी

0
730

क्रिकेटर कुलदीप ने बचपन की दोस्त वंशिका से की सगाई, समारोह में शामिल हुए कई क्रिकेटर्स

Advertisement

लखनऊ । भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित समारोह में सगाई कर ली है। आयोजित सगाई समारोह में कई क्रिकेटर पहुंचे।

स्पिन गेंदबाज कुलपति यादव ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की रस्म पूरी की है।
श्याम नगर की वंशिका एलआईसी में काम करती हैं। लखनऊ आयोजति सगाई समारोह में शामिल होने के लिए रिंकू सिंह सहित कई क्रिकेटर पहुंचे हैं। परिजनों का कहना है कि जल्दी ही विवाह की तारीख भी बताई जाएगी।

कुलदीप यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिलें में 14 दिसंबर 1994 को हुआ था। क्रिकेट की दुनिया में कुलदीप ने काफी संघर्ष के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई और आज वह दुनिया के बेहतरी स्पिनरों में गिने जाते हैं। छोटे परिवार से आने वाले कुलदीप आज करोड़ों के मालिक हैं। उनके पास शानदार घर और बेहतरीन लग्जरी कारें हैं। बताते चलें कि इसी महीने क्रिकेटर रिंकू सिंह की भी सगाई रस्म होने वाली है।

Previous articleKgmu : नवजातों की देखभाल में IFT यूरो बैग कनेक्टर के लिए डिज़ाइन पेटेंट प्राप्त
Next articleकोरोना के नये वैरिएंट का एक और नया मरीज मिला, कुल सात मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here