कोविड – 19 से बचाव हेतु यूनानी दवाओं का मुफ्त वितरण जारी

0
732

लखनऊ। नेशनल यूनानी डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन कोरोना से बचाव के लिए आयुष विभाग के दिशा निर्देशानुसार लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों से कोरोना से लड़ने हेतु प्रथम पंक्ति में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ, मीडिया तथा सफाई कर्मियों में यूनानी दवा अर्क अजीब और जोशांदा चूर्ण का वितरण कर रही है। इसी क्रम में एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुईद अहमद, राष्ट्रीय महासचिव डॉ एसएस अशरफ तथा पूर्व उपनिदेशक यूनानी सेवाएं , डॉ. आफताब अहमद हाशमी के साथ प्रदेश के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी जी से मुलाकात कर जोशांदा चूर्ण तथा अर्क अजीब का सैंपल प्रस्तुत कर औषधि वितरण की विस्तार से जानकारी दी।

Advertisement

उन्होंने संगठन की प्रशंसा की तथा अपनी शुभकामनाएं देने के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस तरह का कार्य करने की अपील की । इस पर आयुष मंत्री का ध्यान आकर्षित करवाया गया कि हाल ही में आयुष विभाग द्वारा कोविड – 19 पर रिसर्च हेतु तैयार प्रस्ताव में यूनानी विधा को शामिल नहीं किया गया है। आयुष के एक मुख्य घटक के तौर पर यूनानी विधा को शामिल नहीं किया गया है तथा अनुरोध किया कि केंद्र सरकार के संज्ञान में लाकर प्राचीन तथा प्रासंगिक यूनानी विधा को कोविड रिसर्च प्रस्ताव एवम् आईसीएमआर के उक्त विज्ञापन में शामिल कर मुख्यधारा से जोड़ने की कृपा करें, जिससे आम जनमानस तथा यूनानी चिकित्सक लाभान्वित हो सके। डॉ आफताब अहमद हाशमी ने कहा कि आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयुष कवच ऐप जारी करना एक सराहनीय कदम है परंतु यहां पर भी यूनानी विधा को जगह ना मिल पाना चिंता का विषय है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोरोना से ठीक हो चुके मरीज ने किया प्लाज्मा डोनेशन
Next articleदो करोड़ ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतु ऐप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here