कोरोना मरीजों के तीमारदारों की होगी काउंसलिंग

0
1079

 

Advertisement

 

 

लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोविड रोगी के सहयोगी की काउंसलिंग के लिए एक समूह बनाया गया है। इसके तहत प्रत्येक कोविड आईसीयू के लिए, दो इंटर्न और एक पर्यवेक्षक के रूप में एक वरिष्ठ संकाय को तैनात किया गया है।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह के अनुसार प्रत्येक आईसीयू में भर्ती मरीजों की देखभाल करने वालों को नियमित काउंसलिंग के लिए दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजे तक डॉक्टर परामर्श देते हुए उनकी काउंसलिंग करेंगे। केजीएमयू
प्रशासन ने काउंसलिंग के सभी लोगों को रोगी के परिजनों से सहानुभूतिपूर्ण वार्तालाप करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा काउंसलिंग के दौरान उन्हें रोगी की स्थिति के बारे में अच्छी तरह से जानकारी है। ताकि वह ठीक ढंग से वार्तालाप कर सकें। इस दौरान आईसीयू में रोगियों से फीडबैक लेकर प्रत्येक सप्ताह अधीक्षक कार्यालय में रिपोर्ट जमा की जाएगी।
काउंसलिंग में प्रमुख रूप से मनोज चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर पवन मनोवैज्ञानिक परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे। ताकि मरीजों के परिजनों की मनोदशा के अनुसार प्रश्नों का उत्तर दिया जाए ताकि वह इलाज के बारे में और अन्य जानकारी सहानुभूति पूर्वक ले सकें।

Previous articleबच्चों में कोई भी नए लक्षण नजर आएं तो न करें नजरंदाज : डॉ. पियाली
Next articleब्लैक फंगस से एक और मरीज की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here