लखनऊ। कोरोनावायरस से प्रदेश की दूसरी मौत भी हो गई है । यह मौत मेरठ निवासी एक बुजुर्ग की हुई है। बताया जाता है कि बुजुर्ग अपने दामाद के संपर्क में आया था जोकि कहीं यात्रा करके लौटा था । इससे पहले कोरोनावायरस से प्रदेश में पहली मौत प्रदेश के गोरखपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में एक युवक की हुई है। यह युवक बस्ती का रहने वाला था और कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने लक्षणों के आधार पर कोरोनावायरस की जांच कराई इसमें वह पॉजिटिव पाया गया था।
पॉजिटिव होने के बाद डॉक्टरों ने क्रॉस चेक के लिए किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट जांच के लिए नमूना भेजा था। जहां आज सुबह कोरो ना की पुष्टि हो गई। उधर मेडिकल कॉलेज में युवक ने दम तोड़ दिया। गोरखपुर से मिली जानकारी के अनुसार यह युवक बस्ती का रहने वाला है और परचून की दुकान चलाता है। जांच पड़ताल में इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। कोरोना वायरस से यह प्रदेश की पहली मौत है इसके अलावा लखनऊ कि एक बुजुर्ग महिला और मेरठ के एक मरीज की हालत गंभीर चल रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.












