कोरोना वायरस के चक्कर में उपकरणों की आपूर्ति ठप

0
641

लखनऊ। चीन में करोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण के कारण चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति भी रोक दी गयी है। इसी कारण सिविल अस्पताल के पीआईसीयू में वेंटिलेटर मॉनीटर को लगने में अब समय लगेगा। माना जा रहा है कि वायरस का खतरा कम होने के बाद ही जीवनरक्षक उपकरण की आपूर्ति सामान्य रूप से की जा सकेगी। सिविल अस्पताल में जनवरी में ही पीआईसीयू की शुरुआत करने की तैयारी कर ली गयी कि उपकरण लगने के बाद गंभीर रूप से बीमार मासूमों को तत्काल इलाज मिलने लगेगा।

Advertisement

अस्पताल में बाल रोग विभाग में पचास सामान्य बिस्तर हैं। यहां चार से पांच बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर हैं। योजना के अनुसार अस्पताल में वेंटिलेटर, एनआईसीयू, पीआईसीयू की कोई व्यवस्था नहीं थी। कुछ समय पहले पीआईसीयू वार्ड का निर्माण पूरा हुआ। यहां पर करीब दस बिस्तरों पर वेंटिलेटर लगाये जाने का प्रस्ताव लम्बे समय चल रहा हैं। इसके लिए कंपनी का चयन हो चुका था। पीआईसीयू के लिए चीन से वेंटिलेटर मॉनीटर आने थे।

वर्तमान में चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वहां से कंपनी ने उपकरणों की आपूर्ति रोक दी है। कंपनी ने अस्पताल के अफसरों को बताया है कि जब वायरस का खतरा कम होगा, तभी उपकरण की आपूर्ति की जा सकेगी। इससे अब अस्पताल प्रशासन को उपकरणों के लिए इंतजार करना होगा। सिविल अस्पताल के निदेशक डा. डीएस नेगी ने बताया कि कोरोना वायरस फैलने की वजह से अभी पीआईसीयू के लिए वेंटिलेटर मॉनीटर की आपूर्ति में कुछ समय लगेगा। हमारी ओर से सारी तैयारी हैं। उपकरण आते ही जल्द से जल्द पीआईसीयू शुरू किया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबड़े शहरों में रात 2 तक बार, 5 स्टार होटलों में सुबह 4 बजे तक
Next articleकेजीएमयू में मां सरस्वती की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here