शहर में बढ़ा कोरोना खतरा,132 लोग संक्रमित

0
758

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को 132 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखा जाए, राजधानी में लगभग चार महीने बाद कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 132 पहुंचा है। कोरोना के सबसे ज्यादा 25 मरीज अलीगंज क्षेत्र में मिले है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में पांच सौ पार कर गयी है। लगातार कोरोना कोरोना संक्रमण बढ़ने से स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गयी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा अलीगंज में 25 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। इसके अलावा चिनहट में 22 लोग संक्रमित मिले हैं। आलमबाग में 18 संक्रमित मिले हैं। सिल्वर जुबली में 16, कैंसरबाग 13, रेडक्रास 10 और इंदिरानगर में पांच संक्रमित है।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि यात्रा करके लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि मई तक के नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है। जल्द ही जून तक पॉजिटिव आने वालों की रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अभी कोरोना के नए वैरिएंट नहीं मिला है। पुराने कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट ही मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कुल 18 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। लगभग 589 मरीज होम आईसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। अगर देखा जाए तो राजधानी में 60 प्रतिशत मरीज बिना लक्षण वाले हैं। शेष 40 प्रतिशत मरीज सर्दी-जुकाम और बुखार के हल्के लक्षण वाले हैं। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।

 

Previous articleराजकीय और स्वशासी मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम की होगी स्थापना
Next articleकुड़ियां घाट पर आयोजित विश्व योग दिवस पर डाक्टरों व लोगों ने किया योग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here