कोरोना स्लो, Today 317 Infected

0
706

 

Advertisement

लखनऊ। कोरोना संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। शनिवार को 317 नये मरीजों को कोरोना की पुष्टि की गयी, जबकि 561 मरीजों ने कोरोना पर जीत हासिल कर ली। इनमें 484 मरीज होम आइसोलेशन व 77 मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कोविड हास्पिटल से कुल नौ मरीजों को छुट्टी दी गयी, इनमें से दो पुरुष, एक शिशु और छह महिलाओं शामिल हैं। इन रोगियों को संक्रमण की पुष्टि के बाद भर्ती किया गया था।
राजधानी में रायबरेली रोड में 30, इंदिरा नगर 29 आैर गोमती नगर में 28 मरीजों में पुष्टि की गयी। पिछले दो माह से कोरोना को लेकर यह इलाके सबसे ज्यादा संवेदशशील बने हुए हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में मरीजों में तेजी से कमी आयी है। आलमबाग में दस मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी। इसी प्रकार हजरतगंज 15, मड़ियांव 14, अलीगंज, तालकटोरा 13-13, गुडम्बा, नाका 12-12, जानकीपुरम 11, चौक, चिनहट आैर विकासनगर 10-10 मरीजों में पुष्टि की गयी है। इन मरीजों के कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 8874 लोगों के सैम्पल लिये गये।

Previous articleस्तन कैंसर शुरू में ठीक होगा दवा से
Next article19 अक्टूबर से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here