कमी हो रही कोरोना मरीजों की

0
585

 

Advertisement

 

लखनऊ -प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1967 संक्रमित सामने आये हैं ।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,69,895 सैम्पल की जांच की गयी। अब तक कुल 1,97,88,497 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1967 नये मामले आये हैं।

प्रदेश में 22,990 कोरोना के एक्टिव मामले में से 10.846 होम आइसोलेशन में हैं। अब तक कुल 3,15,814 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 3,04,908 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। निजी चिकित्सालयों में 2124 लोग ईलाज करा रहे हैं। बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं । राज्य में रिकवरी दर 94.4 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि अब तक कुल 5,18,390 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं

Previous articleदिव्यांग नीलू का हम सफर इंजीनियर बना कुछ इस तरह…
Next articleक्या MX Exclusive Series -‘बीहड़ का बागी’ डकैत ददुआ की कहानी दोहराती है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here