लखनऊ। राजधानी में सदर क्षेत्र के कोरोना का इलाज करा रहे छह मरीज बख्शी का तालाब के राम सागर मिश्र नगर अस्पताल तथा गोमती नगर के लोहिया संस्थान से तीन मरीज डिस्चार्ज कर दिये गये। इसके अलावा एक अन्य सहारनपुर का मरीज भी राम सागर मिश्र अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। राजधानी में अब कोरोना से ठीक होकर 30 मरीजों को ठीक करके डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके अलावा खास बात यह है कि आज राजधानी में कोरोना का नया कोई मरीज नही मिला है। राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या 183 बनी हुई है।
राजधानी का हॉटस्पाट इलाका बन चुका सदर क्षेत्र में कोरोना के संक्रमित मरीज ठीक होने लगे है। बख्शी का तालाब क्षेत्र के राम सागर मिश्र नगर अस्पताल में भर्ती चल रहे सदर क्षेत्र के सात मरीज दो दिन पहले ही कोरोना की जंग जीत कर निकल चुके है। आज भी इस अस्पताल से कोरोना से ठीक हो चुके सात मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया। डिस्चार्ज मरीजों में लखनऊ के सदर क्षेत्र के छह व एक मरीज सहारनपुर क्षेत्र का है। उधर सदर क्षेत्र के तीन मरीज गोमती नगर के लोहिया संस्थान में भर्ती चल रहे थे। संस्थान के प्रवक्ता श्रीकेश सिंह के मुताबिक सदर क्षेत्र के जनरल स्टोर संचालक परिवार के दस सदस्यों में तीन सदस्यों ने कोरोना को मात दे दी है। डिस्चार्ज होने वालों में शुभम गुप्ता (21), राजू गुप्ता (48), दीप्ती गुप्ता (38) है।
उन्होंने बताया कि अन्य सात सदस्यो की भी पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है। दोबारा जांच कराने पर निगेटिव आने पर डिस्चार्ज करने की कार्रवाई की जा सकती है। सीएमओ लखनऊ डा. नरेद्र अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में 173 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिनमें सहारनपुर के 14, असम के 15, राजस्थान के आठ, दिल्ली के 22, झारखंड के एक, अंडमान एक तथा लखनऊ क्षेत्र के 112 मरीज है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस व कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 166 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए केजीएमयू लैब भेजा गया है। उधर पीजीआई के राजधानी कोविड हास्पिटल में कोरोना के नौ पाजिटिव मरीज आईसीयू में भर्ती है। इनमें एक मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.