Lucknow 825 मरीजों में कोरोना

0
680

 

Advertisement

लखनऊ। राजधानी में बुधवार को कोरोना के 825 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी, जबकि राजधानी के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती 90 मरीजों को छुट्टी दी गयी। केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, एरा मेडिकल कालेज अौर लोकबंधु अस्पताल, इंट्रीग्रल यूनीवर्सिटी, राम सागार मिश्र संयुक्त चिकित्सालय आदि कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए इन मरीजों को अभी सात होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान अगर कोरोना के लक्षण मिलते हैं, तो फिर से जांच करानी होगी।
इसके अलावा शहर के दो इलाकों गोमती नगर व इंदिरा नगर में कोरोना वायरस का प्रभाव तेज है। यहां पिछले दो माह से प्रतिदिन के आंकड़े सबसे अधिक हैं। गोमती नगर के विभिन्न इलाकों के 67 आैर इंदिरा नगर में 48 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी है। हांलाकि आशियाना में 31 कोरोना के मरीज मिले हैं। आलमबाग में 34 आैर चौक में 38 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। हसनगंज में 12, हजरतगंज में 18 मरीज आैर ठाकुरगंज 26 में पुष्टि की गयी। शहर के पॉश इलाकों में संक्रमण बढ़ता जा रहा है, इन इलाकों मंे 238 मरीजों में पुष्टि की गयी, इनमें अलीगंज 35, तालकटोरा 31, जानकीपुरम 29, महानगर 21, कैण्ट 24, वृन्दावन योजना 17, गोमतीनगर विस्तार 16, विकासनगर, विभूतिखंड 15-15 अौर सुशान्त गोल्फ सिटी, कृष्णानगर 10-10 मरीजों में पुष्टि की गयी। इसके अलावा कोरोना संक्रमण भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में बढ़ा है, इनमंे तेलीबाग 14, नाका, बाजारखाला में 10 -10 मरीजों में पुष्टि की गयी है।

Previous articleलखनऊ और गोरखपुर में होगा कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल
Next articleआक्सीजन सिलेंडर बिक्री ने नये निर्देश जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here