लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण के कारण मौत लगातार हो रही है। आज राजधानी में कुल 9 मौत हो गई। इनमें 5 मौत लखनऊ क्षेत्र की है और चार मौतें अन्य जनपदों की है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे कोविड-19 हॉस्पिटल में संक्रमण से 5 मौतें हो गई, जिनमें 2 मौत किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में हुई है। यहां भर्ती आशियाना निवासी 34 वर्षीय पुरुष की मौत एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम जय हो गई। कोरोना संक्रमण से पीड़ित 25 अगस्त को भर्ती कराया गया था।
इसके अलावा जानकीपुरम निवासी 30 वर्षीय पुरुष को 24 अगस्त को कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को सेप्टिसिमिया के अलावा एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम हो गया था, जोकि उसकी मौत का कारण बना। पुराने लखनऊ के खाला बाजार निवासी 45 वर्षीय महिला को 12 अगस्त को कोरोना संक्रमण होने पर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान संक्रमण के कारण मरीज की श्वसन तंत्र ् ने काम करना बंद कर दिया और उसकी मौत हो गई। इसके अलावा राजधानी के अन्य कोविड-19 हॉस्पिटल में एक अन्य मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण मरीज की हुई है। वहीं गैर जनपद की मऊ निवासी 59 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज अलावा अन्य जटिल बीमारियां भी थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के कोविड-19 अस्पतालों में अयोध्या, रायबरेली तथा बिहार से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है।