लखनऊ । राजधानी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। होली के बाद यह संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, रविवार को राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1129 पहुंच गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या आठ है, यह सभी मरीज गंभीर हालत में कोरोना संक्रमित होकर भर्ती हुए थे। बताते चलें शनिवार को ही राजधानी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 क्रॉस कर गया था। रविवार को इसका आंकड़ा 11 सौ क्रॉस कर चुका है। उधर डीजी हेल्थ डॉक्टर डीएस नेगी कोरोना पॉजिटिव, डीजी हेल्थ के निजी सचिव भी संक्रमित, स्टाफ ऑफिसर भी कोरोना पॉजिटिव मिले, सभी संक्रमित वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, वैक्सिनेशन के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हुए। राजधानी में डेडीकेटेड हॉस्पिटल का आलम यह है कि कहीं पर भी वेंटिलेटर मिलना मुश्किल हो रहा है। सभी अस्पताल फुल बताए जा रहे हैं। मरीजों को भर्ती होने के लिए लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है।
कोरोना संक्रमण और तेज, रविवार को 1129,8 मरे
Advertisement