लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने चिकित्सा के एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है। नये मुकाम में 20 लाख कोरोना की जांच करने के बाद किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय देश के प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।
केजीएमयू प्रशासन का दावा कर दिया है कि अब तक कोरोना की जांच इतनी बड़ी संख्या में किसी भी संस्थान में नहीं हुई है।
केजीएमयू में पिछले वर्ष फरवरी से कोरोना संक्रमण की जांच शुरू की थी। शुरुआती दौर में 20 से 40 लोगों के नमूनों की ही जांच हो पाती थी। संक्रमण बढ़ने के साथ ही धीरे-धीरे जांच का दायरा बढ़ने लगा। अब हालात यह हैं कि रोजाना 15 हजार कोरोना संक्रमण की नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच होने लगी है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का का दावा है कि जांचों का यह आंकड़ा 20 लाख के ऊपर पहुंच चुका है।
उन्होंने कहना है कि केजीएमयू द्वारा की गयी जांचो की संख्या देश में किसी भी चिकित्सा संस्थान की तुलना में सबसे ज्यादा है। उनका कहना है कि डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन व डाटा ऑपरेटर कोरोना संक्रमण काल के दौरान दिन रात में नमूनों की जांच कर रहे हैं। सभी के संयुक्त प्रयास से कोरोना से लड़ाई जारी है। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों की भी तत्काल कोरोना जांच कराई जा रही है।