लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी विभिन्न विभागों में भर्ती मरीजों का गर्मी-उमस से बुरा हाल है। खरीदे गये एसी-कूलर विभागों में डिब्बों में पैक रखे हैं, जब कि विभागों में लगे एसी-पंखे खराब पड़े हैं। मरीज को गर्मी से बचाने के लिए तीमारदार घर से या किराये पर टेबल फैन ला रहे हैं।
यह हाल केजीएमयू के अधिकतर विभागों का है। जहां पर बिजली विभाग ने एसी-कूलर लगाने के खरीदने का दावा कर रहा है, लेकिन खराब पंखे या एसी ठीक न होने से तीमारदार मरीजों को गर्मी से बचाने के लिए घर से या किराये पर टेबल फैन ला रहे हैं। तीमारदारों ने इसकी शिकायत अधिकािरयों से की मगर सुनवाई नही हो सकी है। केजीएमयू के सर्जिकल वार्ड 2 के लिए करीब दस कूलर की अप्रैल माह में की गई थी। कूलर डिब्बों में पैक रखे हैं। उन्हें बाहर नहीं निकाला गया है। ऐसे में यहां भर्ती होने वाले मरीज-तीमारदार गर्मी उमस से बेहाल हैं। इतना ही नहीं विभाग में लगे पंखे तेज नहीं चलते है, इससे हवा मरीज के बेड तक नहीं आती है।
तीमारदारों ने मरीजों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए टेबल फैन लाकर उनके बेड पर लगाया है। तीमारदारों का कहना है कि सरकारी पंखा होना न होना बराबर है। गर्मी के कारण मरीजों की हालत और भी बिगड़ जाती है। केजीएमयू सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार का कहना है कि विभाग में कूलर डिब्बों में बंद है, इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कूलर जल्द ही विभाग में लगवाए जाएंग,े ताकि मरीजों को असुविधा न हो।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.