–
लखनऊ। राजधानी में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा या आउटसोर्स कर्मचारियों से समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। जबकि शासन का आदेश है कि सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को हर माह समय से वेतन दे दिया जाए। पर, अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों को हर माह के साथ त्योहारों पर भी समय से वेतन नहीं दिया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है।
संयुक्त स्वास्थ आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने बताया कि केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान समेत तमाम अस्पतालों में कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। सिविल अस्पताल में संविदा नर्सों को वेतन नहीं मिला है।
यहां नर्सों को बताया गया है कि जब तक कोई चिकित्सा अधीक्षक नहीं आ जाते हैं। तब तक वेतन की फाइल पर हस्ताक्षर नहीं हो सकेगा। इसलिए वेतन अटका हुआ है। इस मामले में संघ के प्रदेश महामंत्री सच्चिता नन्द ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। मांग की है कि कर्मचारियों को समय से वेतन मिले। इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए जाएं। कम वेतन के बावजूद समय से और त्योहारों पर वेतन नहीं मिल पाता है।