मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सड़क पर उतरे

0
241

लखनऊ। पहले दी गयी चेतावनी के अनुसार बुधवार को प्रदेश भर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) अपनी मांगों को लेकर एपी सेन रोड स्थित नेशनल हेल्थ मिशन के कार्यालय पहुंचें । आगे बढ़ाने को लेकर मौके पर मौजूद पुलिस बल के साथ प्रदर्शनकारियों की आगे बढ़ने को लेकर नोक झोंक भी हुई।

एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर्स उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में हजारों की तादाद में पहुंचे प्रदर्शनकारियों के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर एकत्र हुए। उनका कहना था कि जब तक हमारी सभी मांगों को पूरा किये जाने के बारे में हमें लिखित प्राप्त नहीं होगा, तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

Advertisement

बताते चलें कि एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर्स उत्तर प्रदेश द्वारा आज के दिन 28 अगस्त को मिशन निदेशक कार्यालय पर घेराव करते हुए अनिश्तिकालीन धरना देने की घोषणा की थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर मांगें नहीं मानी गयीं तो घेराव अनिश्चित कालीन धरना में बदल जायेगा। यह भी ऐलान किया गया है सीएचओ की मांगें न माने जाने की दशा में सीएचओ के समर्थन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अन्य सभी वर्गों के कर्मचारी भी सीएचओ के सहयोग में उतरेंगे।

एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हिमालय कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कई बार निर्देशित करने के बावजूद धूल फांक रही कॅरिअर उन्नति एवं बेहतर कार्य का सम्मान प्राप्त करने के लिए कार्य बहिष्कार करने को CHO विवश हो चुके हैं।

Previous articleडाक्टर्स व हेल्थ वर्कर की सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: डिप्टी सीएम
Next articlePGI को देश में नंबर वन बनाना हैः ब्रजेश पाठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here