लखनऊ। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में राजधानी के इन्दिरा नगर स्थित सीएनएस ब्लड बैंक एण्ड कम्पोनेन्ट सेंटर में एक नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं के सम्मान में ब्लड डोनर कार्ड, सर्टीफिकेट एवं पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक की डायरेक्टर डा. प्रतिभा सचान ने सभी रक्तदाताओं का स्वागत किया एवं रक्तदान संबंधी सभी प्रकार के फायदों के बारे में अवगत कराया, रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथी डा. अशोक निराला ( वरिष्ठ न्यूरो सर्जन) ने पुरस्कार एवं सर्टीफिकेट का वितरण किया।
रक्तदान में सभी वर्ग एवं उम्र के लोग जो रक्तदान के योग्य हैं बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया लिया और इस सराहनीय कार्य के लिये ब्लड बैंक एवं उनके कर्मचारियों को धन्यवाद दिया, रक्तदान में अनेक सरकारी विभाग, बैंक, सीएनएस अस्पताल कर्मचारी एवं विभिन्न दवा कम्पनियों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने रक्तदान किया। शिविर में करीब 40 लोगों ने रक्तदान किया ।
शिविर के समापन में डा प्रतिभा सचान (डायरेक्टर), आरबीसिंह (ब्लड बैंक ऑफिसर) एवं ब्लड बैंक के कर्मचारियों समेत कई लोग उपस्थित रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.